FIFA World Cup 2018, England vs Tunisia Highlights:Harry Kane Scores Double|वनइंडिया हिंदी

2018-06-19 108

Harry kane, English Captain scored double against Tunisia and led his team first win in World cup. This is England's First Opening match victory in any mega event after 2006. last time, Three lions beat Paraguay in 2006 fifa world cup. England captain Scored his first goal in 11th minute and second in extra time.

बीती रात वोल्गोग्राद में खेले गये ग्रुप जी के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने ट्यूनीशिया को 2-1 से हरा दिया। इस मैच के हीरो इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन रहे. जिन्होंने अपनी टीम के लिए दो गोल दागे. वहीं, ट्यूनीशिया की ओर से एकमात्र गोल फेर्जानी सासी ने 35वें मिनट में पेनल्टी के जरिए किया। साल 2006 के बाद ये पहला मौका है जब इंग्लैंड ने किसी बड़े टूर्नामेंट का अपना शुरुआती मैच जीता। दूसरी ओर, ट्यूनीशिया की टीम एक बार फिर जीत दर्ज करने में नाकाम रही. पिछले 40 साल में ट्यूनीशिया ने एक भी मैच में जीत हासिल नहीं की है. आखिरी बार उन्होंने 1978 में मैक्सिको को 3-1 से हराया था।

Free Traffic Exchange